राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित प्रो. प्रेमी दम्पत्ति का दिल्ली समाज ने किया भव्य अभिनन्दन


नयी दिल्ली। प्राकृत भाषा एवं जैन विद्या के वरिष्ठ मनीषी विद्वान प्रो. डॉ. फूलचन्द जैन को |4 अप्रैल, 2019 को प्राकृत भाषा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने ‘राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित किया5 अप्रैल, 2019 को महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में यह सम्मान भेंट किया। इस अवसर पर दिल्ली समाज ने प्रो. प्रेमी तथा श्रवणबेलगोला में ‘आदर्श महिला सम्मान प्राप्त होने के उपलक्ष्य में उनकी धर्मपत्नी विदुषी ‘डॉ. मुन्नीपुष्पा जैन का ‘अहिंसा स्थल पर भव्य ‘गौरव समारोह में अभिनन्दन किया गया। इस ‘‘गौरव समारोह का आयोजन दिल्ली जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं ने किया। भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के अध्यक्ष श्री निर्मल कुमार सेठी के प्रतिनिधि श्री विमल जैन, श्री प्रकाश बोरा आदि,



दिगम्बर जैन परिषद् के अध्यक्ष श्री अनिल जैन काठमांडू, दिल्ली जैन समाज के अध्यक्ष श्री चक्रेश जैन, दिगम्बर जैन महासमिति के अध्यक्ष श्री मणिन्द्र जैन, कुन्दकुन्द भारती के अध्यक्ष श्री सतीश जैन (एससीजे) एवं ट्रस्टी श्री नरेश जैन, विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष श्री संजय जैन, अहिंसा स्थल के ट्रस्टी श्री विनोद जैन, इंटरनेशनल स्कूल ऑफ जैन स्टडीज के निदेशक डॉ. शुगनचन्द जैन, पेप्सी कम्पनी के सीएफओ श्री कमलेश जैन, सर्वोदय विश्व भारती प्रतिष्ठान की अध्यक्ष डॉ. इन्दु जैन, राष्ट्र गौरव तथा सचिव श्री राकेश जैन, श्री दिगम्बर जैन महिला महासभा की महामंत्री डॉ. ज्योत्सना जैन, सर्वोदय महिला मंडल की अध्यक्ष प्रो. कल्पना जैन, श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ के साहित्य संस्कृति संकाय प्रमुख प्रो. जयकुमार उपाध्ये, दर्शन संकाय के अध्यक्ष प्रो. हरेराम त्रिपाठी, साँख्य योग विभाग के अध्यक्ष डॉ. मार्कंडेय नाथ तिवारी, जैन दर्शन विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनेकान्त कुमार जैन, पूर्व दर्शन संकाय प्रमुख वरिष्ठ आचार्य प्रो. वीरसागर जैन, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के डॉ. धर्मेन्द्र जैन, ग्रीन पार्क जैन समाज के प्रतिनिधि डॉ. डी.सी. जैन, आर.के. पुरम जैन समाज के प्रतिनिधि श्री जिनेश जैन, जिन फाउण्डेशन की सचिव श्री रुचि जैन, जैन प्रचार के संपादक श्री प्रदीप जैन आदि अनेक संस्थाओं के प्रमुखों ने अपने अनेक पदाधिकारियों के साथ विद्वान दम्पत्ति का उनकी दीर्घकालीन सेवाओं के लिए तिलक, माल्यार्पण, शॉल तथा अपने उद्गारों के भाव अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रात:काल देव दर्शन, अभिषेक, पूजन तथा सर्वोदय महिला मण्डल द्वारा भक्तामर पाठ तथा भजन का आयोजन किया गया। ‘गौरव समारोह कार्यक्रम का आरम्भ मुम्बई के डॉ. अरिहंत जैन के शास्त्रीय पद्धति से महावीराष्टक के मंगलाचरण, अनुप्रेक्षा जैन के प्राकृत मंगलाचरण तथा श्रीमती सुमन लता जैन के भजन से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चक्रेश जैन ने की। मुख्य अतिथि श्री अनिल जैन काठमांडू तथा विशिष्ट अतिथि श्री मणिन्द्र जैन तथा श्री सतीश जैन (एससीजे) उपस्थित हुए। आरम्भ में प्रो. प्रेमी के ज्येष्ठ पुत्र प्रो. अनेकान्त कुमार जैन ने सभी का स्वागत कियाडॉ. जैन ने सम्मानित विद्वान दम्पत्ति का परिचय दिया, जिसमें उन्होंने प्रो. प्रेमी तथा डॅ. मुन्नीपुष्पा जी के सम्पूर्ण जीवन के संघर्ष की कहानी और उनकी श्रुत सेवाओं का सजीव चित्रण किया, जिसे सुनकर सभी गौरवान्वित होने के साथ ही भावविभोर भी हो उठे। इस अवसरपर वर्धमान गोयलीय, डॉ. ए.के. खन्ना, अभय कासलीवाल, सुनील जैन, अशोक दुआ, अवनीश जैन, सुनील जैन, प्रवीन उपाध्येय, पवन जैन, जय जिनेन्द्र, प्रवीण जैन, अचल जैन आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे. अंत में प्रे. प्रेमी दम्पत्ति ने स्वयं अपने अनुभव सुनाकर माता-पिता, गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा कहा कि हम सभी को तन-मन-धन से प्राकृत आगमों की सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम का समापन प्रो. प्रेमी के कनिष्ठ पुत्र डॉ. अरिहंत जैन के बहुत सुंदर काव्य पाठ से हुआ। श्रीमती नेहा जैन एवं डॉ. अरिहंत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी ने इस अद्भुत ‘गौरव समारोह की प्रशंसा करते हुए संयोजक श्री राकेश जैन ‘हेमंत' एवं डॉ. इन्द्र जैन को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाइयाँ दीं।